सुपौल, सितम्बर 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त कोशी प्रमंडल राजेश कुमार ने निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण के तहत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। आयुक्त ने डीआरडीए निदेशक से कार्यों की जानकारी ली। वहीं अन्य विधानसभा में विधानसभा चुनाव को लेकर बूथवार सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) की भी जानकारी ली। इस क्रम में प्रतापगंज के एईआरओ ने बताया कि वहां कुल 91 बूथ हैं, जिनमें से दो बूथ संख्या 41 तथा 39 में पेयजल सुविधा के लिए लगा पाइप टूट गया था, जबकि शौचालय की सुविधा बढ़ाई जानी है। वहीं अन्य सभी बूथों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसी क्रम में छात...