सुपौल, जनवरी 21 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। गुप्त सूचना पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 80 लीटर शराब के साथ एक बाइक जब्त की, हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। एसआई नीलम कुमारी ने बताया कि मंगलवार शाम वह सशस्त्र बल के जवान उमेश कुमार पाल, संजय कुमार मंडल और राहुल कुमार के साथ श्रीपुर पंचायत क्षेत्र में गश्ती व वाहन जांच कर रही थीं। इसी दौरान सूचना मिली कि लाल रंग की अपाचे बाइक (बीआर 50 एलएल 4204) से एक युवक शराब की खेप लेकर दुअनियां नहर रोड से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही टीम दुअनियां रेलवे ढाला के पास जांच में जुट गई। कुछ देर बाद सामने से लाल रंग की बाइक आती दिखी। पुलिस वाहन देखकर बाइक चालक ने मुड़कर भागने की कोशिश की। जवानों ने पीछा किया, लेकिन तस्कर बाइक छोड़कर अंधेरे में भाग गया। मौके पर छोड़ी गई बाइक की तलाशी लेने पर 300...