सुपौल, जनवरी 14 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस को गुप्त सूचना पर 76 लीटर शराब के साथ एक बाईक और एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार युवक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जरैला वार्ड 7 निवासी मनोहर यादव का पुत्र बिट्टू कुमार(19) के रूप में हुई है। घटना क्रम के बारे में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 13 जनवरी की शाम थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कामाख्या नारायण सिंह सशत्रबल के जवान संजय कुमार मंडल, उमेश कुमार पाल और जगदेव यादव के साथ संध्यगश्ती, वाहन चेकिंग और छापेमारी के लिए थाना से जा रहे थे। इसी क्रम में उन्हें गुप्त सूचना मिली की बाईक नम्बर बीआर 50 ए एच 6503 से शराब की खेप लेकर एक तस्कर एमबीसी नहर के 50 आरडी पुल सडक होकर गुजरने वाला है। सहायक अवर निरीक्षक सिंह इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे,...