भागलपुर, अक्टूबर 13 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत में छापेमारी कर 75 लीटर देशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। जबकि अवैध रूप से शराब का घंघा करने वाला तस्कर पुलिस आने की भनक लगते हीं फरार हो गया। जानकारी अनुसार रविवार की शाम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एस एस बी जवानों सहित सिपाही संजय मंड़ल, अवधेश कुमार, विवेक कुमार और महाल चौकीदार मुनेश्वर पासवान के साथ छापेमारी और वाहन चेकिंग के लिए निकले थे। उसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि श्रीपुर पंचायत के वार्ड 7 निवासी शिवकुमार सरदार अपने घर में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री कर रहा है। सूचनापाते हीं थानाध्यक्ष कुमार एस एस बी सहित पुलिस के साथ बताये गये निशानदेही पर श्रीपुर वार्ड 7 पहूंच शिव कुमार के घर की घेराबंदी की। पुलिस की सघन कारवाई देख भीड़ ...