सुपौल, दिसम्बर 23 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना आधार पर सोमवार की रात में छिटही हनुमान नगर पंचायत के गोपालपुर गांव के वार्ड 4 से 67 बोतल देसी नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उक्त जानकारी भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की छिटही हनुमान नगर पंचायत के गोपालपुर गांव में शराब तस्कर विकास कुमार अपने घर में शराब छुपा कर रखा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर विकास कुमार के घर की छापेमारी किया। जिसमें उसके रसोई घर में रखे ड्राम में प्लास्टिक के बोरा में 67 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत शराब तस्कर विकास कुमार के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 251/ 25 दर्ज कर ...