भागलपुर, मार्च 2 -- निर्मली, एक संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र भवन में नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सक्षमता परीक्षा-2 उत्तर उत्तीर्ण प्रारंभिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं। वैसे विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण पटना में किया गया है। जिसके आलोक में निर्मली प्रखंड स्तर पर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण प्रखंड के शिक्षकों का नियुक्ति पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र, योगदान प्रमाण पत्र का वितरण शनिवार को किया गया। बीआरसी के परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद सिंह द्वारा प्रखंड के 47 नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हो...