भागलपुर, फरवरी 7 -- सुपौल। 45वी बटालियन एस.एस.बी.मुख्यालय में मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर राजेश टिक्कू, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय एस.एस.बी. पूर्णिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने मधुबनी चित्रकला के नव-चित्रकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।|जानकारी देते हुए गौरव सिंह ,कमांडेंट 45वी वाहिनी ने बताया कि सीमा क्षेत्र में रहने वाले महिलाओं हेतु 45वीं वाहिनी एस.एस.बी बीरपुर के द्वारा 21 दिनों का "मिथिला पेंटिंग" प्रशिक्षण दिनांक 15 जनवरी 2025 को वाहिनी मुख्यालय में चलाया गया था जिसका की समापन है ।इसी परंपरा को कायम रख कर बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास को संजोते हुए "मधुबनी पेंटिंग" का कोर्स संचालित किया गया यह कोर्स रामा फाउंडेशन के प्रशिक्षकों के देख रेख में चलाया गया था । राजेश टिक्कू, उप-महानिरीक...