सुपौल, दिसम्बर 11 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमाचौकी राजपुरा की नाका पार्टी ने बुधवार शाम चार बजे सीमा स्तंभ संख्या 226/25 के निकट नाका ड्यूटी के दौरान दो भैंस पकड़े। इस बाबत द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत में सीमा स्तंभ संख्या 226/25 के रास्ते मवेशियों की तस्करी होने की संभावना है। इसी क्रम में नाका दल का गठन कर वहां भेजा। नाका दल को देखकर तस्कर नेपाल की ओर भाग निकले। जानकारी के अनुसार तस्कर नेपाल से भारत में अवैध मार्ग के माध्यम से मवेशियों को प्रवेश कराने का प्रयास कर रहे थे। पकड़े गए मवेशियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए थाना कुनौली पुलिस को सुपुर्द किया गया है। 45वीं वाहिनी एसएसबी सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लि...