सुपौल, अक्टूबर 5 -- त्रिवेणीगंज। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नप क्षेत्र के डपरखा गांव में शुक्रवार की रात छापामार कर एक शराब कारोबारी तस्कर गजेंद्र सरदार को अवैध शराब बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि गजेंद्र सरदार अवैध शराब बेचने का कार्य करता है। इसको लेकर उसके घर पर छापेमारी की गई, जहां 200 ग्राम के अलग - अलग पाउच में रखा कुल 4.8 लीटर देसी चुलाई शराब को बरामद किया गया। बताया कि गिरफ्तार कारोबारी तस्कर के विरुद्ध थाने में केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब पीने और बेचने पर कठोर रूप से अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...