सुपौल, अक्टूबर 29 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। छठ संपन्न होते ही 36 घंटे तक निर्जला उपवास पर रही व्रतियों ने पारण कर सूर्योपासना का चार दिवसीय पर्व संपन्न किया मुख्यालय पंचायत में रानीपट्टी वितरणी नहर पर अवस्थित सूर्यमंदिर माॅडल घाट पर अर्घ्य देने सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जूटी थी। छठ पर्व संपन्न के उपरांत पूजा समिति द्वारा खीर प्रसाद का वितरण सामूहिक रूप से दो भागों में अलग अलग काउंटर लगा कर किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि नदी के दोनो भागों के श्रद्धालुओं को अपने अपने दिशा की ओर प्रसाद लेकर जाने में दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर दो काउंटर लगाए गए। वहीं मंदिर व घाट पर स्थापित भगवान सूर्यदेव, छठी ...