सुपौल, नवम्बर 7 -- सुपौल, बिहार विधानसभा चुनाव में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग तैयारी को पुख्ता करने में जुटा हुआ है। इस कड़ी में शुक्रवार को 33 केवीए परसरमा फीडर में मेंटनेंस का काम किया जाएगा। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 33 केवीए परसरमा से जुड़े इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के बाद बिजली सप्लाई चालू कर दिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि मेंटनेंस वर्क के चलते कर्नपुर से लेकर बैरो तक तथा बरुआरी, परसौनी और परसरमा आदि इलाका प्रभावित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...