सुपौल, नवम्बर 13 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ललितग्राम पुलिस ने गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के मधुबनी वार्ड 7 से गुप्त सूचना के आधार पर 32.4 लीटर नेपाली दिलवाले शराब बरामद किया है। मौके से पुलिस ने एक ग्लैमर बाइक को भी जब्त किया है। हालांकि पुलिस के भनक लगते ही तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जहां से दिलवाले शराब को जब्त किया गया है, जबकि मौके से बाइक छोड़कर तस्कर भागने में सफल रहा। कहा कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...