सुपौल, नवम्बर 23 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस जो स्टेट हाइवे 91 के पास सीओ आवास के उत्तर दिशा में साल 1995 में बनाया जाना शुरू हुआ था। उक्त हाउस आज भी अधूरा पड़ा है और अब वो अर्धनिर्मित भवन खंडहर में बदल चुका है। बताया जाता है कि यह भवन तत्कालीन विधायक स्वर्गीय विश्व मोहन भारती के कार्यकाल में सांसद एवं विधायक के ठहराव सहित जनसुविधा के उद्देश्य से बनना प्रस्तावित था। लेकिन विभागीय उदासीनता और लंबे समय से चली आ रही अनदेखी के कारण यह संरचना अब पूरी तरह जर्जर, कचरा स्थल और उपेक्षा का प्रतीक बनकर रह गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 30 वर्षों के बाद भी सर्किट हाउस का निर्माण पूरा नहीं होना प्रशासनिक सुस्ती को दर्शाता है। जबकि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के ठहराव के लिए इस भवन की आवश्यकता आज भी बनी...