सुपौल, दिसम्बर 25 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। प्रतापगंज पुलिस ने 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक दो तस्कर को बाइक समेत गिरफ्तार किया है। इस बाबत एसआई पुनम कुमारी ने बताया कि बुधवार की शाम सशस्त्रबल के जवान योगेंद्र कुमार, बेचन यादव और योगेंद्र यादव के साथ संध्या गश्ती, वाहन चेकिंग और छापेमारी के लिए निकली थी। थाना क्षेत्र के दुअनिया गांव पहुंचते सूचना मिली की बाइक नम्बर बीआर 38 के 6889 पर सवार दो युवक शराब की खेप लेकर बाजार के गोल चौक होकर गुजरने वाले हैं। सूचना पर वाहन चेकिंग शुरू की गई। उसी दौरान बाइक सामने से आती दिखी। पुलिसबल देखते ही बाइक पर सवार दोनों युवक भागने लगे। जिसे सशस्त्रबल के जवानों ने खेडकर पकड़ लिया। पकड़ाये युवकों का नाम शक्ति कुमार मंडल और मंटू कुमार मंडल है। दोनों अररिया जिला के पतराहा वार्ड 18 थाना फुलकाहा का रहने वाले...