सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कभी ठंडा तो कभी मौसम शुष्क रहने के कारण सर्दी-जुकाम और सांस संबंधित रोगों की चपेट में लोग आने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी के आंकड़े बताते हैं कि पिछले दस दिन में सर्दी-जुकाम के मरीज 30 फीसदी बढ़े हैं। सांस रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक, तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव के कारण लोग बुखार, त्वचा रोग और अस्थमा की चपेट में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। सदर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या 700 तक पहुंच गई है। मरीजों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण मरीज बढ़ गए हैं। इसमें सांस के साथ-साथ फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रह रही है। सदर अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक हर ...