सुपौल, अक्टूबर 29 -- जदिया, निज संवाददाता। हाई स्कूल कोरिया पट्टी के पास सुरसर नदी के किनारे छठ घाट बनाने के दौरान नदी में लापता हुए बाबुल कुमार का शव तकरीबन 30 घंटे बाद बरामद हुआ। घटना स्थल से करीबन एक किलोमीटर दक्षिण दिशा में नदी में मछुआरे द्वारा लगाए गए जाल में फंसे हालत में बरामद किया गया। बताया जाता है कि जब रविवार की रात को वहां मछुआरे को किसी वजनदार वस्तु के फंसे रहने का अंदेशा लगा तो उसकी पड़ताल के बाद ये बात सामने आई। बाद में वहां धीरे-धीरे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने के बाद आनन-फानन में पुलिस पदाधिकारियों ने वहां पहुंच कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नंद किशोर नंदन ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मृत बाबुल का शव बरा...