सुपौल, नवम्बर 26 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि यह मेला 29 नवंबर को आईटीआई परिसर में जिला नियोजनालय के द्वारा दिन के 11:30 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस मेला में मरहाबा केयर प्रा. लि. कंपनी की भागीदारी रहेगी। मेला में योग्य उम्मीदवार भाग ले सकेगें। जिसमें ब्लॉक ऑफीसर के 3 पद है और फील्ड ऑफिसर के 20 पद है। जिसमें ब्लॉक ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। जबकि फील्ड ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटर पास है। योग्य उम्मीदवार अपने बायोडाटा के साथ आवश्यक दस्तावेज लेकर मेले में भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...