सुपौल, सितम्बर 25 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरा-त्रिवेणीगंज नव निर्मित रेलखंड का ईस्टर्न सर्किल कोलकाता के सीआरएस 27 सितंबर को निरीक्षण कर सकते हैं। सीआरएस नवनिर्मित रेलखंड में बिछी ट्रैक की गुणवत्ता, मेजर ब्रिज, कर्व और स्टेशन पर यात्री सुविधा से जड़े कार्यों का आकलन करेंगे। निरीक्षण के बाद सीआरएस रिपोर्ट के आधार पर रेलवे बोर्ड पिपरा-त्रिवेणीगंज रेलखंड पर ट्रेन चलाने की स्वीकृति देंगे। उम्मीद है कि इसी साल त्रिवेणीगंज तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है। ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से सुपौल, थुमहा-पिपरा होते हुए त्रिवेणीगंज तक ट्रेन चलने लगेगी। इससे जिले की एक बड़ी आबादी को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। हालांकि पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त बहुत जल्द पिपरा-त्रिवेणीगंज रेलखं...