सुपौल, सितम्बर 22 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त अब 26 सितंबर को दी जाएगी। पहले लाभार्थियों को इस योजना की पहली किस्त 22 सितंबर को दिए जाने की घोषणा की गयी थी। इस योजना के तहत दस-दस हजार रुपये महिलाओं के बैंक खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इसको लेकर पटना मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय और ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला, प्रखंड से लेकर संकुल स्तर तक इस दिन राशि भेजे जाने का उत्सव मनाया जायेगा। राज्य मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा। जिला से लेकर पंचायत इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। जिला मुख्यालय में डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें जन प्रतिनिधि के अलावा जिला स्तरीय अध...