सुपौल, दिसम्बर 12 -- जदिया, निज संवाददाता। जदिया पुलिस ने बुधवार की देर शाम को परसागढी उत्तर पंचायत के वार्ड 4 में छापामारी कर कुल 25 लीटर देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने छापेमारी के बाद हुई शराब बरामदगी के दौरान आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस बाबत जदिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नंद किशोर नंदन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में प्रकाश ऋषिदेव देसी शराब का कारोबार करता है। पुलिस ने इसकी पुष्टि के लिए बुधवार की देर शाम को उसके यहां छापामारी की तो 25 लीटर देसी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामदगी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और थाना पर आवश्यक पूछताछ के बाद इस संदर्भ में एक केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि केस दर्ज के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...