सुपौल, नवम्बर 23 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ललितग्राम थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को थाना क्षेत्र के बरमोत्रा नहर स्थित पुलिया के पास से बाइक पर लदी नो हरे रंग की बोरी से कुल 243 लीटर नेपाली दिलवाले शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । हालांकि एक तस्कर रोशन मंडल अपनी बाइक पर लदी शराब की खेप छोड़ मौके से भागने में सफल रहा । मौके से पुलिस ने शराब में इस्तेमाल की जाने वाली दो बाइक को भी जब्त कर थाना लाई है । गिरफ्तार तस्कर की पहचान करजाईन थाना क्षेत्र के वार्ड 13 निवासी बीरेंद्र पासवान के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है । इस बाबत थाना अध्यक्ष अंजलि कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस से थाना क्षेत्र के बरमोत्रा नहर के पुलिया के पास से नो हरे रंग की प्लास्टिक बोरी से कुल 243 लीटर नेपाली देशी दिलवाले सोफि...