सुपौल, जुलाई 31 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी के निर्देश पर बीते 24 घंटे में जिलेभर के थाना में विशेष अभियान चलाया गया। इसमें कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 16 लोगों को जेल भेजा गया। एसपी शरथ आरएसएस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अभियान के दौरान 205.8 लीटर देशी-विदेशी शराब भी जब्त की गई। इसके अलावा दो देसी कट्टा, चार गोली, तीन बाइक भी जब्त किया गया है। वहीं विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाकर 17 हजार रुपया का जुर्माना भी वसूला गया है। सबसे अधिक शराब मामले में 8 गिरफ्तारियां हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...