सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बिजली विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगा। इसके लिए मतदान केन्द्रों पर बिजली विभाग ने अधिकारियों और कार्यालय के संपर्क नंबर भी बूथों पर चिपकाए हैं। मतदान केन्द्र पर बिजली विभाग की ओर से चिपकाए गये पर्चे पर मतदान केन्द्र संख्या, उसका नाम, मतदान केन्द्र जिस विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के तहत आता है उसका नाम, उस क्षेत्र के फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर और उस क्षेत्र में कार्यरत एई और जेई का संकर्प नंबर जारी किया गया है। ईई आलोक कुमार रंजन ने बताया कि सुपौल प्रमंडल में 9264456424 पर तथा राघोपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल से जुड़े इलाके में 9031007118 नंबर पर फ्यूज कॉल की शिकायत करें, यह चौबीस घंटे क्रियाशील रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...