सुपौल, जनवरी 20 -- सुपौल, एक संवाददाता। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जाना है,जिसमे सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव मनाए जाने के संबंध में आवश्यक तैयारी एवं कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु बैठक की गई। बसंत पंचमी महोत्सव का उद्घाटन सरस्वती पूजा के दिन दिनांक 23 जनवरी को संध्या 4 बजे टाउन हॉल में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया जाएगा तथा स्वागत गान के साथ स्थानीय व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी। इस महोत्सव का उद्देश्य लोगों में बसंत पंचमी के महत्व तथा कला व संस्कृति को बढ़ावा देना है। एसडीएम द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अनुमंडल कार्यालय के विभिन्न पदाधिकारीय...