सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकतंत्र के महायज्ञ में मतों की 'आहुति' के लिए पोलिंग बूथ तैयार हैं। उन्हें मतदाताओं का इंतजार है। 11 नवंबर को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। इसके करीब आधे घंटे पहले उम्मीदवारों के एजेंटों के सामने मॉक पोल कराया जाएगा। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (बैलेट व कंट्रोल यूनिट) और वीवीपैट की जांची होगी कि वे सही तरीके से काम कर रही हैं या नहीं। शाम छह बजे तक वोटिंग होने से बूथों पर रोशनी की भी व्यवस्था की गई है। हर दो घंटे पर मतदान का आंकड़ा मिलेगा। जिले में 50 जोनल मजिस्ट्रेट, 217 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 75 माइक्रोऑब्जर्बर, सुपरजोजन 15 को सकुशल मतदान कराने जिम्मेदारी दी गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारियों से मतदान से जुड़ी रिपोर्ट लेकर रिटर्निंग अफसरों को देंगे, जबकि जोनल मजिस्ट्रेट रिपोर्ट देने ...