भागलपुर, फरवरी 1 -- निर्मली । एक संवाददाता सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर शनिवार को कोसी टोल प्लाजा पर केबीआईसीएल द्वारा टोल कर्मी एवं वाहन चालकों के बीच निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया‌। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी के डीआईजी संजय कुमार शर्मा, डिप्टीकमंडेंट राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। शिविर में करीब 200 से अधिक वाहन चालकों का ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। शिविर में सामने आया कि कई वाहन चालकों का शुगर स्तर अधिक था, जो उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। वहीं कई लोगों को निःशुल्क चश्मा भी दिया गया। विशेषज्ञों ने ऐसे चालकों को तुरंत चिकित्सा परामर्श लेने और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। डीआईजी ने कहा कि स्वस्थ चालक ही सुरक्षित सड़क परिवहन की नींव रख स...