भागलपुर, जून 22 -- सुपौल, वरीय संवाददाता मानदेय वृद्धि समेत अपनी बीस सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण आवास सहायकों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। यह धरना-प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा। इसके बाद भी अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस बाबात संघ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि बीते चार वर्षों से उन लोगों के मानदेय में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। लगातार बढ़ती महंगाई के दौर में उनका परिवार चलाना भी अब मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि बिहार मानवाधिकार आयोग की ओर से ग्रामीण आवास कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने का आदेश विभाग को दिया है। बावजूद इसके अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर विभाग की ओर से ग्रामीण आवास सहायकों की मांगें ...