सुपौल, नवम्बर 5 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। बिहार में नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासनकाल में बिहार की सूरत नहीं बदल पाई है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा सुशासन और विकास की बात कह कर वोट लिये लेकिन बिहार का विकास नहीं हो पाया। उक्त बातें छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन बुधवार को शाहपुर नहर चौक पर इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के पक्ष में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार में महंगाई चरम सीमा पर है। शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। बिहार के लोग पलायन कर रहे है। गैस सिलेंडर सहित अन्य सामानों का दाम आसमान छू रहा है। महंगाई से आम लोग त्रस्त हो चुके है। राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार, हत्या का ग्राफ बढ़ गया है। मोकामा में दिनदहाड़े ह...