सुपौल, नवम्बर 4 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। बीते 20 वर्षों में बिहार में चारों तरफ विकास की नदियां बहीं। इसके पूर्व बिहार का जंगलराज आपलोगों को याद है न, कैसे शाम होते ही लोग घरों में अपना दरवाजा बंद कर दुबक जाते थे। घर का कमाने वाला जब तक वापस नहीं आ जाता था, तबतक लोगों को नींद नहीं आती थी। अब भय और दहशत का आलम खत्म हो गया है। अब बिहार में रात भर राहगीरों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलबार को त्रिवेणीगंज के अनुपलाल यादव कॉलेज मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। सीएम ने कहा कि जंगलराज में सांप्रदायिक विद्वेष था, जिसे हमारी सरकार ने दूर किया। आज राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल है। उन्होंने कहा कि पहले राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत कितनी खराब थी, ये ...