सुपौल, दिसम्बर 23 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। नये सत्र में स्कूलों में नामांकन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर परिवार के वैसे विद्यार्थी जो निजी विद्यालयों में निशुल्क पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सत्र 2026-27 में निजी विद्यालयों में नामांकन चाहने वाले वैसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता की आय अधिकतम 2 लाख रू सालाना है, वे मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 छात्र-छात्राओं को शिक्षा का समान अवसर प्रदान करता है। इसके तहत निजी स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चों को एडमिशन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संबंधित अभिभावक 2 जनवरी से 31 जनवरी त...