सुपौल, सितम्बर 27 -- प्रतापगंज,निज प्रतिनिधि। प्रतापगंज थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को 180 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत प्रतापगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुखानगर नहर के पास 50 आरडी पुल पर वाहन चेंकिंग चल रही थी। उसी क्रम उन्हें एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस को देख युवक भागने लगे। जवानों ने दोनों को पकड़ लिया। युवकों ने पूछताछ में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मनीष कुमार और सचिव कुमार के रूप में खुद की पहचान बताई। दोनों युवक और बाइक की तलाशी लेने पर 180 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। दोनों को गिरफ्तार कर बाइक व शराब के साथ थाना लाया गया। दोनों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...