भागलपुर, अगस्त 9 -- त्रिवेणीगंज । निज प्रतिनिधि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। महज 1000 रुपये के लेनदेन विवाद में दो दोस्तों ने मिलकर 16 वर्षीय दोस्त आशीष कुमार का गला धारदार हथियार से रेतकर हत्या की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल किशोर को ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र की थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के जरेला वार्ड 11 निवासी रविंद्र यादव के पुत्र आशीष कुमार (16) के रूप में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, आशीष शुक्रवार राघोपुर थाना क्षेत्र के सौराजन गांव स्थित अपनी फुआ के घर गया था। देर रात 12 बजे के आसपास अमहा वार्ड तीन निवासी उदायनंद यादव का पुत...