सुपौल, सितम्बर 14 -- सुपौल। गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस ने शनिवार सुबह पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 57.20 के पास से देसी चुलाई शराब की खेप पकड़ी। मौके से पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के महुआ वार्ड 13 निवासी नीतीश कुमार और किशनपुर थाना क्षेत्र के दिघिया निवासी विवेकानंद को गिरफ्तार किया। सदर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि देसी शराब लेकर कुछ युवक पूर्वी कोसी तटबंध के रास्ते निकलने वाले हैं। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो बाइक सवार दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर जूट के दो बोरे से 150 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ। बताया कि पकड़े गये दोनों तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...