सुपौल, अक्टूबर 25 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 6 में एक आवासीय घर के पीछे गुरुवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 44.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी तस्कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 6 स्थित पटरघट्टी निवासी गोलू यादव द्वारा अवैध विदेशी शराब के सेवन,भंडारण, विक्री की जा रही है। जिसके बाद छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया गया। जिस क्रम में गुरुवार की संध्या नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी गोलू यादव के आवासीय परिसर में छापेमारी की गई। इस दौरान घर की तलाशी के क्रम में घर के पीछे झाडी में छिपाकर रखा अवैध शराब मिला,जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर थाना लाया गया। ...