सुपौल, दिसम्बर 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। 14 दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज और बसबिट्टी पावर हाऊस से जुड़े फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ईई आलोक कुमार रंजन ने बताया कि सुबह 10 बजे 1 बजे तक लाइन मेंटनेंस का काम होगा। इस दौरान पेड़ की टहनियों को हटाया जाएगा। इससे शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर और बसबिट्टी पावर हाऊस से जुड़े इलाकों में बिजली कटी रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं ने निर्धारित समय से पहले ही जरूरी काम निपटाने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...