सुपौल, नवम्बर 5 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को अहले सुबह कोशी पूर्वी तटबंध पर सिमरी गांव के 22.70 पर कोशी नदी किनारे छुपाकर रखा गया 15 प्लास्टिक के बोरा में 1380 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब बरामद किया गया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष संजय दास ने दी। थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिमरी गांव के पास कोशी नदी किनारे शराब की तस्करी होने वाली है। भपटियाही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोशी नदी किनारे पहुंचकर झाड़ी में छुपाकर रखा गया 15 प्लास्टिक के बोरा से 1380 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब बरामद किया गया। वहीं शराब तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब मामले में उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत अज्ञात शराब तस्कर के वि...