सुपौल, अगस्त 20 -- त्रिवेणीगंज ,निजप्रतिनिधि। थाना परिसर में मंगलवार को जब्त अवैध शराब की बड़ी खेप को जिलाधिकारी के आदेश पर नष्ट किया गया। थाना क्षेत्र के विभिन्न 61 कांडों में जब्त कुल 1365.785 लीटर अवैध शराब को गड्ढा खोदकर विनष्ट किया गया। नष्ट की गई शराब में 1120.4 लीटर देशी शराब तथा 245.385 लीटर विदेशी शराब शामिल थी। शराब विनिष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की निगरानी में की गई। इस दौरान बतौर मजिस्ट्रेट कृषि एसडीएओ मुकेश कुमार मौजूद रहे। मोके पर सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मंडल , मद्य निषेध विभाग के एसआई विशुनदेव यादव भी उपस्थित थे। मौके पर एसडीएओ मुकेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर बीते दिनों विभिन्न कांडों में जब्त शराब को कानूनी प्रक्रिया के तहत विनष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में लगात...