सुपौल, नवम्बर 26 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरायगढ़ पंचायत के झाझा गांव के पास पूर्वी कोसी तटबंध पर मंगलवार की रात में कोसी महासेतु की ओर से तेज रफ्तार से एक नेक्शन कार से 1200 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ कप सिरप तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सफेद नेक्सोन कार बीआर 50 एम 5052 कोसी महासेतु की ओर से आ रही है। जो पूर्वी कोसी तटबंध से होकर झाझा गांव होते हुए सुपौल की ओर जाएगी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झाझा गांव के पास उक्त कार को रोककर तलाशी ली। जिसमें कफ सिरप बरामद होने पर कार और तस्कर किशनपुर थाना क्षेत्र के कमलजरी गांव के वार्ड 10 निवासी ओमप्रकाश कुमार 27 साल को भपटियाही थाना लाया गया। थाना में कफ सिरप की गिनती की गई ...