सुपौल, अक्टूबर 25 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। छातापुर थानाक्षेत्र के माधोपुर पंचायत में गुरुवार रात्रि एक किशोर की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक किशोर माधोपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी मो. कमरूल का 12 वर्षीय पुत्र मो. तौसिफ बताया जा रहा है। हालांकि मृतक के परिजन तौसिफ की मौत बुखार के कारण होने का दावा कर रहे हैं। वहीं लोगों के बीच मौत को लेकर कई तरह की चर्चायें हो रही है। मामले की सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ मौके पर पहूंचे और परिजनों से आवश्यक पुछताछ कर मौत की वजह जानने की कोशिश की। असमान्य मौत का संदेह होने पर थानाध्यक्ष के द्वारा वरिय अधिकारी को वस्तुस्थिती से अवगत कराया गया। जिसके बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहूंचे और मामले की गहनता से छानबीन की। जिसके ब...