सुपौल, अक्टूबर 29 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस बार किसानों के उपजाए धान की खरीदारी 116 समितियां करेंगी। इसको लेकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने निर्देश जारी किया है। डीएम ने कहा है कि धान खरीद की साप्ताहिक समीक्षा भी की जायेगी। धान खरीद में किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता पाये जाने पर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इतना ही नहीं डीसीओ के अलावा सभी बीसीओ क्षेत्रांतर्गत गुणवत्तापूर्ण धान खरीद के लिए जिम्मेदार होंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाइन चयनित किसानों से ही धान की खरीद किये जाने का डीएम ने निर्देश दिया है। जबकि बिचौलिये या अन्य किसी संगठन से धान खरीद किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लेने की बात भी उन्होंने कही है। इसमें पारदर्शिता लाने को लेकर डीएम ने सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकार...