सुपौल, सितम्बर 9 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्मली में मिथिला स्टूडेंट यूनियन जिला इकाई के बैनर तले छात्र और युवा सोमवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये। अनुमंडल कार्यालय गेट पर जारी अनशन का नेतृत्व जिला प्रभारी अभिराम झा कर रहे हैं। अनशनकारी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को अवाज बुलंद की और कहा कि जब तक प्रशासन समस्या के समाधान के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाएगा-आंदोलन जारी रहेगा। अनशन में शामिल मिथिलावादी पार्टी से शंभू बाबू ने बताया कि बार-बार संबंधित विभागों और प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद छात्रों की बुनियादी समस्याओं और स्थानीय जनहित के मुद्दों का समाधान नहीं हो पाया है। यूनियन द्वारा रखी गई 11 सूत्री मांगों में ऑटो चालक से बैरियर की वसूली, अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, युवाओं के लि...