सुपौल, फरवरी 28 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। शहीद राज किशोर यादव एवं शहीद हरिनारायण यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट स्मृति कप के सफल आयोजन के लिए गुरुवार को मिडिल स्कूल डपरखा परिसर में आयोजन समिति की बैठक हुई। कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक कुमार ने बताया कि 11 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में पहली बार अंतरराज्यीय खिलाड़ी एवं टीम शिरकत कर रही है। 16 टीमों के टूर्नामेंट में दो ग्रुप में मैच का आयोजन किया जाएगा। इसमें ए ग्रुप में अंतर जिला एवं बी ग्रुप में जिला स्तरीय टीम भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट में आठ लीग, चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल तथा एक फाइनल मुकाबला होगा। राजद नेत्री अनिता देवी ने बताया कि टूर्नामेंट के फाइनल विजेता को अश्वनी यादव की तरफ से ट्राफी सहित नगद 51 हजार एवं उपविजेता को पैक्स अध्यक्ष देव नारायण यादव द्वारा ट्राफी सह...