सुपौल, नवम्बर 5 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं। सुबह से देर रात तक जनसंपर्क, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी है। जहां एक ओर सत्तारूढ़ दल अपने विकास कार्यों को जनता के बीच गिनाने में जुटा है, वहीं विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोल रहा है। सोशल मीडिया पर भी प्रचार अभियान अपने चरम पर है, समर्थक फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स (ट्विटर) के माध्यम से अपने उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।ग्रामीण इलाकों में भी चुनावी सरगर्मी देखने लायक है, जहां प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। वहीं युवा मतदाता ...