सुपौल, अक्टूबर 9 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग ने सुपौल समेत प्रदेश के सभी प्रारम्भिक विद्यालयों में 11 अक्टूबर को होने वाली अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आचार संहिता को लेकर अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सात अक्टूबर को पत्र जारी किया गया है। पत्र में बताया गया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में छह अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इस कारण इस कार्यक्रम का आयोजन व्यावहारिक रूप से कठिन हो गया है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) प्रवीण कुमार ने बताया कि राज्य शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि 11 अक्टूबर को होने वाली अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाए...