भागलपुर, अप्रैल 8 -- सुपौल। सदर प्रखंड के चौघारा में सोमवार को जन सत्याग्रह व न्याय पदयात्रा का आयोजन किया गया। लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि बैंकों से लोन लिए परिवार की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार में लोन माफी आंदोलन चलाया जा रहा है। कर्ज से दबे परिवार को ऋण वसूलीकर्त्ता शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इसके कारण ऋण से पीड़ित परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। ऋणी घर छोड़कर अन्य प्रदेश पलायन करने के लिए लाचार हैं। ऋण माफी वर्तमान समाज की जरूरत है। कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ऋणकर्ता को वित्तीय शिक्षण, शिकायत निवारण, निष्पक्ष व्यवहार, गोपनीयता, ऋण का पूर्व भुगतान तथा असमर्थ स्थिति में ऋण की माफी अधिकार प्राप्त है। आरबीआई द्वारा ऋणकर्ता के अधिकारों की रक्षा के लिए कई ...