सुपौल, जून 19 -- वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो चुका है। जलस्तर में बढ़ोतरी होने से नदी ने अपना रूख भी बदलना शुरू कर दिया है। इसकी वजह नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश को माना जा रहा है। ऐसे में जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं के लिए इम्तिहान की घड़ी भी आ गई है। बुधवार सुबह 6 बजे कोसी बराज पर नदी का डिस्चार्ज 63 हजार 330 क्यूसेक आंका गया जो बढ़ने के क्रम में था। 8 बजे पानी का डिस्चार्ज 3 हजार 50 क्यूसेक बढ़कर 66 हजार 380 क्यूसेक पर पहुंचकर किया गया। उस समय यह स्थित अवस्था में था। लेकिन सुबह 10 बजे पानी के डिस्चार्ज मे एक हजार 3 सौ 55 क्यूसके की बढ़ोतरी दर्ज हुई, जो बढ़ने के क्रम में था। इसके बाद दिन के 12 बजे डिस्चार्ज मे 4 हजार क्यूसेक की बढ़ोतरी हुई और डिस्चार्ज बढ़कर 71 हजार 570 क्यूसेक पर पहुंच गया...