सुपौल, नवम्बर 17 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव से पश्चिम न्यू स्टार स्कूल प्रांगण में सोमवार को सप्ताहिक योग शिविर सह सत्संग समारोह का शुभारंभ किया गया। 17 से 23 नवंबर तक आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत आगत संतों के द्वारा स्तुति विनती व प्रार्थणा से की गई। आत्म कल्याण एवं सुंदर सभ्य समाज के निर्माण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में योगाचार्य महंथ असंगस्वरूप साहेब संतपथ आश्रम मधेपुरा, संत शैलेंद्र साहेब सदगुरू कबीर आश्रम जगता रानीगंज सहित कई संत व साधु शामिल हुए। इस अवसर पर महंथ असंगस्वरूप साहेब एवं संत शैलेंद्र साहेब ने अमृतवाणी की वर्षा की। कहा कि मानव जीवन बहुत ही कीमती है। कहा कि कबीर के विचार प्रासंगिक है। उनके पदचिन्हों पर चलने से मानव को मोक्ष कि प्राप्ति का मार्ग प्रसस्त होता है। उन्होंने ...