सुपौल, सितम्बर 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। मुख्य पाषर्द राघवेन्द्र झा राघव की अध्यक्षता में हुई बैठक में संपत्ति कर का लक्ष्य के अनुसार वसूली करने, नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिसूचना को शत प्रतिशत लागू करने, शहर में सड़क एवं वाला निर्माण के लिए बनाये गये प्राक्कलन के विरुद्ध सरकार से आवंटन के लिए अधियाजना भेजने का प्रस्ताव लिया गया। साथ ही सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर शहर की साफ-सफाई की मंजूरी दी गई। इसके अलावा बैठक में कई अहम निर्णय लिए गये। मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा ने बताया कि 2023 में बढाए गये होल्डिंग टैक्स की दर में कमी की है। इसके लिए सरकार द्वारा चयनित जयपुर की कंपनी शहर में हर घर सर्वे कर संपत्ति कर के निर्धारण के लिए ब्योरा जुटाएगी। इससे लोगों ...