भागलपुर, मार्च 9 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता । करजाईन थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि होली पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही पर्व के मौके पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं लोगों से क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने में पुलिस-प्रशासन को सहयोग की अपील की। खासकर उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखें। कहीं भी अप्रिय घटना की शंका हो तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को जानकारी उपलब्ध कराएं। शराब बेचने एवं पीने वालों पर भी नजर रखने की अपील करते हुए इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को देने की बात कही। इस मौके...