भागलपुर, मार्च 9 -- राघोपुर, अंकित कुमार। होली के रंग में रंगना किसे पसंद नहीं। गांव- शहर हर जगह के बाजारों में व्यापारियों ने रंग-पिचकारियों समेत विभिन्न चीजों से अपनी दुकानें सजा ली हैं। लोग जमकर यहां खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। बड़े-बुजुर्गों की माने तो होली का रंग शिकवे गिले दूर कर अपनों को और करीब ले आता है। लेकिन इसी रंग में अगर केमिकल मिल जाए, तो आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। जिससे बचने की जरूरत है। रंगों के व्यापारी मिथलेश का कहना है कि बाजार में सस्ती कीमत पर उपलब्ध रंगों में कैमिकल मिला होता हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। जिस कारण लोग हर्बल कलर को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं सिमराही बाजार में रंगों की दुकान पर खरीदारी करने पहुंची गुड़िया देवी, गीता देवी, गूंजा देवी, ज्योति देवी, गौरी देवी, कल्पना देवी, प्रिया ...